अध्यापक की पिटाई से गुम हुई याद्दाश्त

अध्यापक की पिटाई से गुम हुई याद्दाश्त

हासन। एक मासूम छात्रा के होमवर्क नहीं करने पर शिक्षक इतना नाराज हुआ कि पहले तो उसने बेचारी छात्रा खूब पीटा उसके बाद उसे कक्षा से बाहर फेंक दिया।

जिससे उसकी याददास्त तक चली गई। यह घटना कर्नाटक के हासन जिले में 24 सितम्बर को घटी। इस मामलें मे आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

सुत्रों के अनुसार सरकारी स्कूल के शिक्षक वीरभद्रप्पा द्वारा दिया हुआ होमवर्क नहीं करने के कारण पहले तो छात्रा की पिटाई की और बाद में उसे कक्षा से बाहर धकेल दिया। इससे छात्रा का सिर फर्श से टकरा गया और उसे गंभीर चोटें आई।

पीडित छात्रा इस कदर सदमे में थी कि वह अपने परिजनों को इस घटना के बारे में नहीं बता सकी। उन्हें छात्रा के सहपाठियों से घटना की जानकारी मिली।

पीडित छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुत्रों के अनुसार याददाश्त चले जाने से वह अब इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता पता रही।

वहीं घटना की निंदा करते हुए कर्नाटक के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्री विश्वेश्वर हेगडे ने कहा कि शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।