राज्यसभा चुनाव के लिए तेदेपा ने रमेश, कुमार पर लगाई मुहर

राज्यसभा चुनाव के लिए तेदेपा ने रमेश, कुमार पर लगाई मुहर

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों में से दो पर 23 मार्च को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने रविवार को सी. एम. रमेश और के. रविंद्र कुमार को उतारने की घोषणा की।

तेदेपा आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कला वेंकट राव ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि वर्तमान सदस्य रमेश व तेदेपा लीगल सेल के सदस्य व वकील कुमार को पार्टी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के फैसले के बाद नामांकित किया गया है।

नायडू ने अंतिम फैसला लेने से पहले तीन दिन तक पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ सलाह-मशविरा किया था।

इससे पहले, वर्ला रमैया उच्च सदन के टिकट की मांग कर रहे थे। कहा जा रहा था राज्यसभा चुनाव लडऩे के लिए नायडू ने उनका चयन किया है।

उन्होंने उम्मीदवारों के नाम की अंतिम घोषणा से पहले मीडिया से कहा था कि ‘हमारी पार्टी में पद बिना पैसा खर्च किए मिलता है।’

शुरू में, तेदेपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारने पर विचार किया था।

लेकिन, मोदी सरकार से अपने दोनों मंत्रियों को बाहर निकालने के बाद के बदले राजनीतिक माहौल के मद्देनजर तेदेपा ने दो को ही उतारने का फैसला किया।
(आईएएनएस)

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

क्या सचमुच लगती है नजर !