टेबल टेनिस : मानव ने वल्र्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स में जीता रजत

टेबल टेनिस : मानव ने वल्र्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स में जीता रजत

नई दिल्ली। भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर को लक्समबर्ग में हुए आईटीटीएफ वल्र्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स टूर्नामेंट के फाइनल में हारकर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

टूर्नामेंट के तीसरे सीड ठक्कर एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में अमेरिका के कनक झा से 3-4 (11-9, 3-11, 11-9, 6-11, 3-11, 11-9, 6-11) से हारे।

अमेरिका के कनक झा ने मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई नहीं किया था लेकिन उन्होंने प्रारंभिक ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर रहकर गेम रेशियो के आधार पर फाइनल में जगह बनाई।

मानव ने कहा, ‘‘कनक ने कुछ अच्छे अंक अर्जित किए और वह अंक भी जो मुझे उन्हें नहीं देने चाहिए थे।’’

हार के बाद मानव ने माना कि उनके प्रतिद्वंद्वी तेज थे और उन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया।

मानव ने कहा, ‘‘जिसने भी बेहतरीन खेल दिखाया वह अंक जीता।’’

फाइनल मे पहुंचने से पहले वह डब्लयूजेसी चार्ट में शीर्ष पर थे और वल्र्ड नंबर-2 बने थे।
(आईएएनएस)

क्या सचमुच लगती है नजर !

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...