अल्पसंख्यक आरक्षण मामला : केन्द्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट का झटका

अल्पसंख्यक आरक्षण मामला : केन्द्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट का झटका

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को अल्पसंख्यक आरक्षण मामले में बडा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिससे ओबीसी कोटे के तहत अल्पसंख्यकों को 4.5 प्रतिशत उप आरक्षण संबंधी आदेश को खारिज कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के अल्पसंख्यक आरक्षण के आदेश को चुनोती देने वाले याचिकाकर्ताओं को भी नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से 325 छात्रों का भविष्य प्रभावित होना तय है। ये छात्र अल्पसंख्यक कोटे के तहत आईआईटी में चुने गए थे आरक्षण रद्द होने से इन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा। इस छात्रों की अपील स्वीकारते हुए कोर्ट ने इन्हें मामले में प्रतिवादी बनने की इजाजत दी है। आईआईटी सीटों के आवंटन का पहला चरण गुरूवार को है।