अपना ही जिस्म देख रो पडी सनी लियोन

अपना ही जिस्म देख रो पडी सनी लियोन

एडल्ट फिल्म ऎक्ट्रेस सनी लियोन की बेहद बोल्ड फिल्म जिस्म-2 प्रदर्शित हो चुकी है। इस फिल्म को देखने के लिए युवाओं की जो भीड सिनेमा हालों में टूटी है उससे इसने जबरदस्त ओपनिंग ली है। एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में सनी लियोन ने बताया कि जिस्म-2 को देखते हुए वह रो पडीं। उनकी यह ऎसी फिल्म है जिसे वह अपने परिवार के साथ देख सकती हैं। सनी ने कहा कि मैं इसलिए नहीं रोई कि लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे, मैं इसलिए रो रही थी कि यह ऎसी फिल्म है जिसे मैं अपने परिवार के साथ देख सकती हूं। मेरे पति ने यह मूवी मेरे साथ देखी। मैंने अपने पैरंट्स को भी बताया कि मैंने अपनी पहली फिल्म पूरी कर ली है। सनी का मानना है कि जिस्म-2 उतनी बोल्ड नहीं है, जितना इसके बारे में प्रचार किया जा रहा है। सनी ने एक इंटरव्यू में कहा, मेरी बोल्डनेस की परिभाषा कुछ अलग है। फिल्म को "ए" सर्टिफिकेट जरूर दिया गया है, लेकिन यह फिल्म उतनी बोल्ड नहीं है जितनी आप सोच रहे हैं। फिल्म एक प्रेम कहानी है। सनी ने कहा कि ऎक्टिंग करियर को लेकर उनका कोई तयशुदा प्लान नहीं है। उनके पास कई फिल्मों के ऑफर हैं और वह उनकी स्क्रिप्ट पढ रही हैं।