4476 टन अतिरिक्त चीनी निर्यात की मंजूरी

4476 टन अतिरिक्त चीनी निर्यात की मंजूरी

नई दिल्ली। सरकार ने सितम्बर को समाप्त होने वाले मौजूदा विपणन वर्ष में अमेरिका को 4476 टन अतिरिक्त चीनी निर्यात की अनुमति दी। इससे पहले, भारत ने तरजीही कोटा व्यवस्थाओं के तहत 8300 टन कच्ची चीनी अमेरिका को भेजी थी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने सार्वजनिक नोटिस में कहा कि 4476 टन अतिरिकत कच्ची चीनी अमेरिका को निर्यात करने की अनुमति दी जाती है। भारत का यूरोप के साथ भी चीनी निर्यात के लिए तरजीही कोटा व्यवस्था है। अधिक उत्पादन के कारण सरकार ने चालू विपणन वर्ष में 30 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दी है। देश में विपणन वर्ष 2011-12 (अक्टूबर-सितम्बर) में 2.6 करो़ड टन चीनी उत्पादन होने का अनुमान है जबकि सालाना मांग 2.2 करो़ड टन रहने का अनुमान है।