सुभाष घई को झटका, लौटानी होगी आवंटन जमीन

सुभाष घई को झटका, लौटानी होगी आवंटन जमीन

चंडीगढ। बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक सुभाष घई को मंगलवार को एक बडा झटका उस समय लगा जब पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने घई की लगभग 20 एकड जमीन के मामले में उनके खिलाफ फैसला दिया।

खबरों के अनुसार घई की कंपनी मुक्ता आर्ट ने हरियाणा में झज्जर जिले के बधसा गांव में लगभग 20 एकड जमीन खरीद रखी थी। कोर्ट ने घई को झटका दिया और कहा कि उन्हें दी हुई जमीन लौटानी होगी। घई का सपना था कि वे उस जमीन पर अपनी एकेडमी बनाए लेकिन कोर्ट ने उनका सपना मिट्टी में मिला दिया।


साल 2010 में सरकार ने यह जमीन घई को एकेडमी बनाने के लिये दी थी। गांव में पंचायत ने विशेष प्रस्ताव पास कर 20 एकड जमीन कौडियों के भाव दे दी थी। इसके खिलाफ गांव के ही नफे सिंह नाम के शख्स ने जनहित याचिका दायर की।


मामले की सुनवाई करने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला गांव वालों के ही हक में किया और सारी जमीन पंचायत को वापस लौटाने का फैसला किया है।