ढलती उम्र नहीं....बना जान का दुश्मन

ढलती उम्र नहीं....बना जान का दुश्मन

"अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ" द्वारा हाल ही एक  सर्वे किया गया जिसके निष्कर्ष खासे आश्चर्यजनक हैं।
 इस संस्था कीआई हालिया रपट में ये बात कही गई है कि बूढे लोगों को होने वाली बीमारी मस्तिष्क आघात अब युवाओं को अपनी चपेट में लेने लगी है।

रपट के मुताबिक सही तौर पर तो नहीं कहा जा सकता कि ऐसा क्यों हो रहा है, लेकिन अध्ययन में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि शायद बदलती जीवनशैली के  कारण बीमारी मस्तिष्क आघात अब युवाओं को अपनी चपेट में लेने लगी है।
अध्ययन में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अमेरिका में हर साल लगभग 7 लाख 95 हजार अमेरिकियों को मस्तिष्क आघात का सामना करना पड़ता है।