"सैडी" अब कनाडा की ओर

वाशिंगटन। अभी तक अमेरिका में "सैंडी" से 62 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में लगातार तीन दिन कहर बरपाने के बाद अब यह "सैंडी" तूफान कनाडा की तरफ बढ़ गया है और इसकी रफ्तार भी धीमी प़डती जा रही है।

उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। संचार और यातायात व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है। अमेरिका के 108 साल के इतिहास में सैंडी सबसे भयावह तूफान था।

इसमें 145 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इससे 17 राज्यों के पांच करो़ड लोग प्रभावित हुए। करीब 82 लाख घरों और प्रतिष्ठानों की बिजली कट गई।

लगभग 10 लाख से अधिक लोगों को अपना घर छो़डकर सुरक्षित स्थानों पर जाना प़डा।

विभिन्न हवाई अड्डों से आने-जाने वाली 18 हजार से अधिक उ़डानें रद्द करनी पडीं।