उद्योग में प्रासंगिक बने रहना कठिन : अजय देवगन

उद्योग में प्रासंगिक बने रहना कठिन : अजय देवगन

मुंबई। फिल्म-उद्योग में दो दशक बिता चुके बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता अजय देवगन ने कहा है कि यहां प्रासंगिक बने रहने के लिए निरंतर संघर्ष करना पड़ता है।

अक्षय ने ‘रेड’ के ट्रेलर लांच पर कहा, ‘‘उद्योग में प्रासंगिक बने रहना मुश्किल है। आप चीजों को आसानी से नहीं ले सकते, इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और यदि आप कुछ हासिल करते हैं, तो इसका यह मतलब नहीं है कि यह आपके साथ हमेशा के लिए है। आपको संघर्ष करते रहना पड़ता है।’’

अजय इससे पहले ‘सिंघम’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे।

‘रेड’ के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उस बेंचमार्क या धारणा के बारे में पता नहीं है जिस पर फिल्म बनाई गई है, लेकिन फिल्म के साथ असली संघर्ष यह था कि फिल्म का किरदार हीरोइक है, लेकिन यह वास्तविक भी है। हमने पंचलाइंस को भी वास्तविक रखने की कोशिश की। ऐसा नहीं लगता है कि आप फिल्म देख रहे हैं।’’

इलियाना डीक्रूज अभिनीत फिल्म 1980 की पृष्ठभूमि पर निर्मित है। यह एक आयकर अधिकारी की कहानी है।

‘रेड’ दुनियाभर में 16 मार्च को रिलीज होगी।
(आईएएनएस)

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार