एक बार सोई तो दो महीनें बाद जागी नींद से

एक बार सोई तो दो महीनें बाद जागी नींद से

लंदन। एक लडकी अप्रैल में सोई थी जो जून में जागी है। इस दौरान न तो वह अपनी परीक्षा दे सकी और नहीं अपना जन्म दिन मना सकी। यह लडकी जब सोती है कि कई महीनों तक सोती ही रहती है। दरअसल यह एक बीमारी है।
 इस बीमारी के दौरान एक बार सोने पर पीडित कई महीनों तक सोता रहता है। वह क्लीन लेविन सिंड्रोम से पीडित दुनिया के एक हजार व्यक्तियों में से एक है, जिसे स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोल भी कहा जाता है। दो महीने की नींद में किशोरी नौ परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाई।
स्टेसी कॉमरफोर्ड ने कहा कि इस स्थिति के लिए अक्सर उसका मजाक उडाया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं नौ परीक्षा नहीं दे पाई और जन्मदिन नहीं मना पाई। अब थोडी आसानी होती है, क्योकि लोग अब समझने लगे है कि यह क्या है। अब लोगों को समझाना आसान है। पहले वे मुझपर विश्वास  नहीं करते थे जो मेरे लिए सबसे कठिनाई की बात थी।