स्पाइसजेट ने 3 विमानों का संचालन बंद किया

स्पाइसजेट ने 3 विमानों का संचालन बंद किया

मुंबई। स्पाइसजेट ने कहा है कि उसने अपने तीन बी737 मालवाहक विमानों का संचालन बंद कर दिया है। किफायती विमानन सेवा ने शुक्रवार को कहा कि यह कदम इजरायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) की सलाह पर उठाया गया है। आईएआई ने इन विमानों को मालवाहकों में बदला है।

कंपनी के बयान के अनुसार, आईएआई निर्माण इकाइयों के आंतरिक निरीक्षण के दौरान इन विमानों में लगे 9जी रिजिड बैरियर की निर्माण विधि में बड़ी कमी पाई गई।

कंपनी ने कहा, नियामक की मंजूरी के बाद इन विमानों का संचालन बहाल किया जाएगा। (आईएएनएस)

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें