जरदारी के साथ लंच में शामिल नहीं हुई सोनिया

जरदारी के साथ लंच में शामिल नहीं हुई सोनिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को दिए गए लंच के दौरान सोनिया गांधी मौजूद नहीं थी। बताया गया है कि सोनिया गांधी की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वह भोज में शामिल नहीं हुई।

लंच में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, गृह मंत्री पी.चिदंबरम, रक्षा मंत्री एके एंटनी, विदेश मंत्री एसएम कृष्णा, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल, विदेश सचिव रंजन मथाई, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन शामिल हुए। जरदारी के सम्मान में दिए गए भोज में देश के सभी क्षेत्रों के खास पकवानों का चयन किया गया।

कश्मीर से गोश्तबा को विशेष तवज्जो दी गई है। मेलन-मिंट का ठंडा सूप, सरसों के फूल, सब्ज शम्मी कबाब, मिनी मसाला डोसा, तोरई भुजिया, मकई पालक, भिंडी कुरकुरी अवियाल, मंूग दाल तडका, सब्ज बिरयानी, कई तरह की रोटियां, ब्लूबेरी मूसे, गुड का संदेश, फिरनी, फल। इसके साथ ही मांसाहारी व्यंजन जैतूनी मुर्ग सीख, गोश्त बडा कबाब, करेली दाल गोश्त, मुर्ग कोफ्ता मखनी, सिकंदरी खुश्क रान, कच्ची गोश्त बिरयानी बनाए गए थे।