सोनिया का सांप्रदायिकता से लडऩे का आह्वान

सोनिया का सांप्रदायिकता से लडऩे का आह्वान

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को अलगाववाद, आतंकवाद, विभाजनकारी और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ और भारत के मौलिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट होने की जरूरत पर जोर दिया।

सोनिया ने 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘भगवान से मेरी प्रार्थना है कि देश प्रगति करे और हम सभी को देश का नागरिक होने पर गर्व हो।’’

कांग्रेस प्रमुख ने यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में तिरंगा फहराया। कार्यक्रम में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा ए.के. एंटनी, शीला दीक्षित और मोतीलाल वोरा जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।
(आईएएनएस)

क्या सचमुच लगती है नजर !

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां