यह कैसी मां जो बेटे को 17 साल तक रखा घर में कैद

यह कैसी मां जो बेटे को 17 साल तक रखा घर में कैद

दावनगेरे। एक स्तब्धकारी घटना सामने आयी है जिसमें एक युवक को उसकी मां ने 17 साल तक एक कमरे मे बंद रखा और उसे शौच तक के लिए बाहर नहीं जाने दिया गया। यह घटना कर्नाटक के दावनगेरे जिले के एक गांव की है।

उसके पडोसियों को उसके घर में कैद होने की खबर मिली और उन लोगों ने कमरे की दीवार तोड कर उसे बाहर निकाला। उसकी मां अपने पति से अलग हो गयी थी और वह देवदासी बनना चाहती थी।


उसके बेटे यानी केशवमूर्ति ने उसके देवदासी बनने का विरोध किया था। पुलिस ने बताया कि उसकी मां उसे कमरे से बाहर नहीं निकलने देती थी और एक खिडकी से उसे खाना दे दिया जाता था।


टैग्स : मां, बेटा, कैद घर, पडोसी कमरा, पुलिस