सोमालिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

सोमालिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के पास शनिवार शाम सशस्त्र बंदूकधारियों ने एक रेडियो पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस और पत्रकार संघ ने इस घटना की पुष्टि की है।

एक पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर न करने का अनुरोध करते हुए समाचार एजेंसी सिन्हुआ से पत्रकार की हत्या की पुष्टि की। उसने हालांकि कहा कि गोलीबारी के संबंध में अभी अधिक जानकारी मौजूद नहीं है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि एलाशा बियाहा में एक पत्रकार की हत्या कर दी गई। हम इस घटना के संबंध में और ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

सोमाली पत्रकारों के राष्ट्रीय संघ (एनयूएसओजे) ने इस हमले की निंदा की है।

एनयूएसओजे ने कहा, ‘‘एनयूएसओजे दारुल सुना एफएम के पत्रकार व निदेशक अब्दुलाही मीरे हाशी (26) की हत्या की निंदा करता है जो मुख्य रूप से धार्मिक मुद्दों पर आधारित कार्यक्रम प्रसारित करता था। उसकी शनिवार को मोगादिशू के बाहरी क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई।’’

स्थानीय निवासी मोहमम्द डीक ने सिन्हुआ को फोन पर बताया कि हत्या करने के बाद बंदूकधारी घटनास्थल से फौरन फरार हो गए।

अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(आईएएनएस)

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...