ट्राई का अनचाहे एसएमएस पर शिकंजा, आम आदमी को राहत

ट्राई का अनचाहे एसएमएस पर शिकंजा, आम आदमी को राहत

टेलीफोन धारकों को अवांछित वाणिज्यिक एसएमएस से बचाने के लिए ट्राई ने नये नियम बनाए है। ट्राई के इस फैसले से उपभोक्ताओं को अनचाहे एसएमएस से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही आम उपभोक्ता भी अपने साथियों को बल्क एसएमएस भेज सकेगा।



नए नियमों के अनुसार एक दिन में सिर्फ 100 एसएमएस ही भेज सकते है। यदि 100 एसएमएस से अधिक भेजने पर 50 पैसे प्रति एसएमएस चुकाने होंगे। यह नियम मोबाइल कंपनियों को 15 दिन में लागू करना होगा।



उल्लेखनीय है कि नियामक के तमाम प्रयासों के बावजूद ग्राहकों को गैर पंजीकृत टेली मार्केटिंग कंपनियों से एसएमएस आने का क्रम जारी है। इस तरह की फमेंü दूरसंचार कंपनियों की रियायती एसएमएस पेशकशों का फायदा उठाती हैं।