स्मृति ईरानी आईएफएफआई के लिए सही कदम उठा रहीं : शाहरुख

स्मृति ईरानी आईएफएफआई के लिए सही कदम उठा रहीं : शाहरुख

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के आगामी 48वें संस्करण पर अपना समर्थन जताते हुए कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी इस समारोह को भारतीय सिनेमा के लिए सबसे समावेशी मंच बनाने के लिए प्रासंगिक कदम उठा रही हैं।

वहीं, इस पर स्मृति ने शनिवार को कहा कि वह इस कार्यक्रम में सुपरस्टार के शामिल होने की उम्मीद कर रही हैं, जो गोवा में हर साल आयोजित किया जाता है। आईएफएफआई का 48वां संस्करण 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित किया जाएगा।

शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘भारतीय सिनेमा के लिए आईएफएफआई को सबसे समावेशी, प्रासंगिक मंच बनाने के लिए आई एंड बी मंत्री स्मृति ईरानी का महान प्रयास। आप के लिए मेरा समर्थन।’’

इस पर स्मृति ने प्रतिक्रिया जताते हुए लिखा,  ‘‘मैं उद्योग से मिले भारी समर्थन की आभारी हूं। शाहरुख आईएफएफआई 2017 में आपको देखने के लिए उत्सुक हूं।’’
(आईएएनएस)

जानिये, दही जमाने की आसान विधि

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...