हॉलीवुड में छोटे किरदार निभाना पसंद नहीं : प्रियंका

हॉलीवुड में छोटे किरदार निभाना पसंद नहीं : प्रियंका

अभिनेत्री प्रियंका चोपडा अपनी आने वाली फिल्म "बाजीराव मस्तानी" व अमरीका के मशहूर टीवी शो क्वांटिको में अपने प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं। अभिनेत्री प्रियंका चोपडा इस समय अमरीका के टीवी शो "क्वांटिको" में व्यस्त चल रही हैं। हाल ही में प्रियंका चोपडा से एक इंटरव्यू में हालीवुड फिल्मों काम करने को लेकर सवाल पूछा तो उनका कहना था कि वो जब भी हॉलीवुड फिल्मों में काम करेंगी तो बडे किरदार निभाएंगी। हालीवुड फिल्मों में मुझे छोटे किरदार निभाना पसंद नहीं है। प्रियंका कहती है, इस शो के शुरू होने से भी करीब 5 साल पहले से मेरा एजेंट हॉलीवुड में था पर मैं हमेशा से अपनी शतों पर ही काम करना चाहती थी इसलिए मैंने अभी तक कोई हॉलीवुड फिल्म नहीं की। अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने वर्ष 2003 में बॉलीवुड फिल्म द हीरो : लव स्टोरी ऑफ अ स्पाय से अपने करियर की शुरूआत की थी। 2008 में आई निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन से प्रियंका को दर्शकों के अलावा फिल्म समीक्षकों की भी काफी तारीफ मिली। इसके बाद वर्ष 2009 में आई निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म कमीने और 2011 में आई फिल्म 7 खून माफ ने प्रियंका को बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शामिल कर दिया। प्रियंका अपनी सफलता पर कहती हैं, मैं आज बॉलीवुड में अपने आप को एक सफल अभिनेत्री के रूप में देखती हूं जब यहां इतना काम मिलता है तो हॉलीवुड में छोटे किरदारों का अभिनय क्यों करू। प्रियंका चोपडा से जब अमरीकी मशहूर टीवी शो "क्वाटिको" को लेकर जब सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने कभी `ांटिको का किरदार किसी को कुछ साबित करने के लिए नहीं किया वह भी मैंने अपनी शतों� पर ही किया है। प्रियंका आने वाले समय में हॉलीवुड में काम करने के विचार पर कहती है, अगर आगे हॉलीवुड से मुझे कुछ फिल्मों के ऑफर आते हैं जिनका हिस्सा बनने की मुझे इच्छा होती है तो ही मैं वह फिल्में करूंगी। जब प्रियंका से पूछा गया कि वे हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच अपने काम के लिए कैसे वक्त निकालती है तो वे कहती हैं, मैं 16 घंटे की शिफ्ट में भी काम करती हूं जिससे मैं अपने काम को जल्द समाप्त कर सकूं।