टी-20 टीम में सलामी बल्लेबाजी करना चाहते हें शॉर्ट

टी-20 टीम में सलामी बल्लेबाजी करना चाहते हें शॉर्ट

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई टीम के आर्की शॉर्ट की नजरें टी-20 प्रारूप में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने पर टिकी हुई हैं। शॉर्ट ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

शॉर्ट का कहना है कि वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करना चाहते हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने शॉर्ट के हवाले से लिखा है, ‘‘निश्चित ही मैं पारी की शुरुआत करना चाहूंगा। यह मुझे भाता है और मैं पारी की शुरुआत करना पसंद करता हूं। उम्मीद है कि मैं यहां बना रहूंगा। मुझे कुछ दिन पहले तक पता भी नहीं था कि क्या हो रहा है। मेरा ऐसा मानना है कि वो मुझसे पारी की शुरुआत कराना चाहते हैं क्योंकि मैंने बिग बैश लीग (बीबीएल) में अच्छा किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं शुरुआत में गेंद को अच्छे तरीके से मार रहा था, लेकिन मैं जानता था कि अगर हम विकेट नहीं खोते हैं और मैं विकेट पर खड़ा रहता हूं और जो स्कोर करे उसका साथ दूं तो हम आसानी से लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।’’
(आईएएनएस)

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

जानिये, दही जमाने की आसान विधि

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...