शूटआउट में दाउद की भूमिका में सोनू सूद

शूटआउट में दाउद की भूमिका में सोनू सूद

संजय गुप्ता की आने वाली फिल्म शूटआउट एट वडाला में दाऊद इब्राहीम का किरदार निभाने वाले सोनू सूद का कहना है कि इस फिल्म में वह बहुत कुछ पहली बार कर रहे हैं और उन्हें इससे बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे सोनू ने कहा है कि इस किरदार को निभान के लिए बहुत मेहनत और शोध की जरूरत थी। मैंने दाऊद के बारे में बहुत पढा। अपने लुक के बारे में मैंने घंटों बैठकर चर्चा की। इसके लिसे बहुत होमवर्क करना पडा है। सोनू ने बताया, मैंने यह किरदार निभाने के लिए मूंछे लगाई हैं और 70 के दशक के परिधान पहने हैं। इसमें मैंने बहुत कुछ पहली बार किया है। पहले इस किरदार को विवेक ओबराय निभाने वाले थे लेकिन फिर उनकी जगह पर सोनू को लिया गया। 1982 में मुंबई पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मारे गए गैेंग्स्टर मान्या सुर्वे पर बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अनिल कपूर , नसीरूद्दीन शाह और विनय पाठक ने भी भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का निर्देशन कबीर कौशिक द्वारा किया जा रहा है। सोनू का कहना है कि इस फिल्म के कारण उन्हें पुलिस महकमे के काम के बारे में जानकारी मिली। इस फिल्म में ड्रामा है जो इसे बहुत सजीव बनाता है। इस फिल्म से मुझे पता चला कि पुलिस वालों के लिए एनकाउंटर उनके काम का हिस्सा है।