नडाल ने लगाया जीत का अर्धशतक, शारापोवा सेमीफाइनल में

नडाल ने लगाया जीत का अर्धशतक, शारापोवा सेमीफाइनल में

पेरिस। चैंपियन रफेल नडाल ने यहां हमवतन निकोलस अल्माग्रो पर आसान जीत के साथ फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। नडाल ने अल्माग्रो को सीधे सेटों में दो घंटे और 42 मिनट में 7-6, 6-2, 6-3 से हराते हुए फ्रेंच ओपन में 50वीं जीत दर्ज की। वर्ष 2005 में 18 बरस की उम्र में रोलां गैरो पर पहली बार उतरे नडाल ने अब तक यहां सिर्फ एक मैच गंवाया है। स्पेन के इस खिलाडी ने इस साल अब तक सेमीफाइनल के सफर के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया है। उन्हें सेमीफाइनल में स्पेन के ही अपने हमवतन डेविड फेरर और ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच होने वाले `ार्टर फाइनल के विजेता का सामन करना होगा। नडाल इसके अलावा इस साल सात फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाला पहला खिलाडी बनने की चुनौती भी पेश कर रहे हैं। उन्होंने फिलहाल स्वीडन के महान ब्योन बर्ग के बराबर छह फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं। `ार्टर फाइनल मुकाबले की शुरूआत काफी कडी रही। अल्माग्रो ने पहले सेट में नडाल को क़डी टक्कर दी और मुकाबला टाईब्रेकर तक खिंचा। नडाल हालांकि पहला सेट जीतने के बाद मैच में पूरी तरह हावी रहे और उन्हें बाकी दो सेट अपने नाम करने में कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं महिला एकल वर्ग में रूसी स्टार मारिया शारापोवा ने यहां एस्टोनिया की काइया केनेपी पर सीधे सेटों में 6-2, 6-3 की आसान जीत के साथ तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए कòरिअर ग्रैंडस्लैम की ओर कदम बढाए। वर्ष 2007 और 2011 में भी सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाडी शारापोवा को शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए अब विम्बलडन चैंपियन और चौथी वरीय चेक गणराज्य की पेत्रा ç`तोवा का सामना करना है। शारापोवा के विपरीत ç`तोवा की राह आसान नहीं रही और उन्होंने एक सेट से पिछडने के बाद वापसी करते हुए कजाकिस्तान की `ालीफायर यारोस्लावेदोवा को 3-6, 6-2, 6-4 से हराया। चौबीस वर्षीय दोवा ने इससे पहले चौथे दौर में मौजूदा चैंपियन चीन की ली ना को बाहर का रास्ता दिखाया था और अगर वह ç`तोवा को हरा देती तो रोलां गैरां पर सेमीफाइनल का सफर तय करने वाली पहली `ालीफायर महिला खिलाडी होती। शारापोवा अगर ç`तोवा को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंचती हैं तो वह एक बार फिर दुनिया की नंबर एक खिलाडी बन जाएंगी। शारापोवा ने 2008 में `ार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली केनेपी के खिलाफ तेज शुरूआत की। दोनों ने पहले सेट के पहले गेम में एक दूसरे की सर्विस तोडी लेकिन शारापोवा ने तीसरे और सातवें गेम में भी विरोधी खिलाडी की सर्विस तो़डते हुए पहला सेट आसानी से अपने नाम कर दिया। तेइसवीं वरीय केनेपी ने आठवें गेम में दो सेट प्वाइंट बचाए लेकिन शारापोवा ने तीसरे सेट प्वाइंट पर तूफानी सर्विस की जिससे एस्टोनिया की खिल़ाडी वापस नहीं पहुंचा पाई। दूसरे सेट में शारापोवा की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दूसरे गेम में ही उन्होंने अपनी सर्विस गंवाते हुए केनेपी को 2-0 की बढ़त दे दी। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाडी शारापोवा ने इसके बाद लगातार दो गेम में केनेपी की सर्विस तोडी और अपनी सर्विस बचाते हुए स्कोर 4-2 कर दिया। शारापोवा के पास आठवें गेम में अपनी सर्विस पर जीतने का मौका था लेकिन केनेपी ने उनकी सर्विस तोड दी। रूसी खिलाडी ने हालांकि अगले गेम में केनेपी की सर्विस एक बार फिर तोडते हुए सेट और मैच अपने नाम कर लिया।