उम्मीद नहीं थी शाहरूख ऎसा तुच्छ काम करेंगे : बाल ठाकरे

उम्मीद नहीं थी शाहरूख ऎसा तुच्छ काम करेंगे : बाल ठाकरे

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख खान को लेकर शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया। शिवसेना ने शनिवार को वानखेडे स्टेडियम में उपजे विवाद को लेकर शाहरूख को आडे हाथों लेते हुए कहा कि एमसीए को पांच साल के बजाय शाहरूख पर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि शाहरूख बार-बार अमेरिका जाकर अपमानित होते है। वहां पर सुरक्षागार्डो द्वारा चेकिंग के नाम पर घंटों रोके जाने के बाद भी गुस्सा नहीं करते। लेकिन वानखेडे में एक गार्ड के रोकने पर वह अपना नियंत्रण खो देते है। पार्टी ने कहा कि शाहरूख अपनी शोहरत को संभाल नहीं पा रहे हैं। शाहरूख को सलाह देते हुए लिखा गया कि उन्हें लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज नहीं करनी चाहिए।

सामना में केंद्र सरकार का मखौल उडाते हुए कहा गया है कि सैफ अली खान जो पदम पुरस्कार से सम्मानित है, एक होटल में मारपीट करते है। अब शाहरूख खान ने भी मारपीट की है तो उन्हें राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकित कर देना चाहिए। यदि दबाव बनेगा तो दिल्ली में बैठे लोग इस मामले में पांच मिनट में फैसला ले लेंगे।