एसडीएफ ऋण पर 7.5 फीसदी ब्याज बढा

एसडीएफ ऋण पर 7.5 फीसदी ब्याज बढा

नई दिल्ली। खाद्य मंत्रालय ने चीनी विकास कोष (एसडीएफ) से चीनी मिलों को दिए जाने वाले ऋण के लिए ब्याज दर को चार फीसद से बढ़ाकर 7.5 फीसद कर दिया है। यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक दर में वृद्धि के मद्देनजर किया गया है। इस कोष का इस्तेमाल चीनी मिलों को गन्ना विकास, आधुनिकीकरण व एथेनाल परियोजना आदि के लिए रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराना है। खाद्य मंत्रालय ने चीनी उद्योग संगठनों को भेजे पत्र में कहा है कि एसडीएफ ऋण अब 7.5 फीसद सालाना की दर पर मिलेगा। यह ब्याज दर 14 फरवरी 2012 से प्रभावी होगी। इसमें कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 13 फरवरी को बैंक दर को छह फीसद सालाना से बढाकर 9.5 फीसद कर दिया।