सरदार सिंह के कंधों पर होगी भारतीय हॉकी टीम की जिम्मेदारी

सरदार सिंह के कंधों पर होगी भारतीय हॉकी टीम की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। बेल्जियम में 20 जून से 5 जूलाई तक आयोजित होने वाले एफआईएच वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल मुकाबले के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरूष हॉकी टीम की अगुआई अनुभवी मिडफिल्डर सरदार सिंह के कंधों पर होगी। इस लीग में 10 टीमों को दो ग्रूपों में रखा गया है। पूल-ए में भारत, फ्रांस, पोलैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया, जबकि पूल बी में चीन, ऑयरलैंड, मलेशिया, ग्रेट ब्रिटेन और बेल्जियम है।

216 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव रखने वाले सरदार सिंह टीम की कमान जबकि पीआर श्रीजेश उपकप्तान के रूप में चुने गये है। भारतीय पुरूष हॉकी टीम का चयन होने के बाद मुख्य कोच पॉल वान एस ने बताया कि टीम पूरी तरह आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है। हाल ही में इस टीम ने जापान को 3-0 से मात दी थी। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम अपनी रणनीतियों पर काम कर रही है और टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का उन्हें पूरा विश्वास है। भारत को वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में मुश्किल ग्रूप मिला है लेकिन उन्हें खुद पर विश्वास है और हम ऑस्ट्रेलिया का एक बार फिर से सामना करने के लिये उत्साहित है।