यशराज ने लिया शाहरूख की सफलता के लिए सलमान का सहारा, बॉलीवुड हैरान

यशराज ने लिया शाहरूख की सफलता के लिए सलमान का सहारा, बॉलीवुड हैरान

शाहरूख खान का करियर अब खत्म हो चुका है। इसका पता फिल्म वितरकों और सिनेमा हाल मालिकों को उस वक्त लगा जब यशराज फिल्म्स के कर्ताधर्ता आदित्य चोपडा ने इन लोगों को अपनी फिल्म एक था टाइगर इसी शर्त पर वितरित की जब उन्होंने उनकी आगामी दीपावली पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म ये कहां आ गए हम को प्रदर्शित करने की हां भरी। यश चोपडा और आदित्य चोपडा शाहरूख खान की फिल्म की सफलता के प्रति पूरी तरह निश्चित होना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने सलमान खान की लोकप्रियता का सहारा लिया है। यशराज फिल्म्स के इस दबाव को लेकर बॉलीवुड ने हैरानी जताई है। आदित्य चोपडा के इस निर्णय से शाहरूख को लेकर फिल्म बनाने वाले निर्माता निर्देशकों में डर समा गया है। उत्तर भारत के कई मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाहॉल के मालिक यशराज फिल्म्स की एक अजीबोगरीब शर्त से परेशान हैं। शर्त सलमान खान और उनके धुर विरोधी शाहरूख खान से जुडी है। इस शर्त से दोनों स्टारों की फिल्म इंडस्ट्री में आज की हैसियत का भी पता चलता है। यशराज फिल्म्स ने उत्तर भारत के ज्यादातर सिनेमाहॉल मालिकों के सामने अंतिम समय में यह शर्त रख दी है कि अगर उन्हें सलमान खान की 15 अगस्त को रिलीज होने वाली एक था टाइगर चाहिए तो उन्हें दीवाली पर रिलीज होने वाली शाहरूख खान की अनाम फिल्म भी खरीदनी होगी और इसके लिए अभी ही समझौते पर दस्तखत करने होंगे। शाहरूख खान की इस अनाम फिल्म को यशराज फिल्म्स के मालिक यश चोपडा डायरेक्ट कर रहे हैं, जो सालों बाद डायरेक्शन में लौट रहे हैं। लेकिन उत्तर भारत के ज्यादातर सिनेमाहॉल मालिक दीपावली के दिन शाहरूख की रोमांटिक फिल्म के बजाय अजय देवगन- संजय दत्त स्टारर सन ऑफ सरदार जैसी एक्शन कॉमेडी रिलीज करना चाहते हैं। सलमान खान अपनी पीठ पर शाहरूख खान को लादने के यशराज के फैसले से खासे नाराज बताए जाते हैं। खास बात यह है कि सन ऑफ सरदार में सलमान खान का गेस्ट रोल भी है। सलमान ने एक था टाइगर के टिकट दरों में बढोतरी पर भी नाराजगी जताई है। शाहरूख खान की पिछली फिल्मों (रा वन, डॉन-2) के अपेक्षाकृत कमजोर कारोबार के बाद यशराज फिल्म्स और शाहरूख खान हर हाल में एक सफल फिल्म की गारंटी चाहते हैं लेकिन इसके लिए सलमान खान की आसमान छूती लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश से फिल्म इंडस्ट्री का एक धडा हैरान है। फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और उत्तर भारत में कई सिनेमाहॉल के मालिकों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यशराज फिल्म्स की इस शर्त से न केवल सलमान खान बल्कि सिनेमाहॉल मालिक नाराज हैं। सिनेमाहॉल मालिकों की नाराजगी का मुख्य कारण यह है कि वे शाहरूख खान-कैटरीना कैफ की प्रेम कहानी के बजाय अजय देवगन-संजय दत्त की एक्शन-कॉमेडी सन ऑफ सरदार को रिलीज करना चाहते हैं जो शाहरूख की फिल्म के साथ दीपावली के दिन ही रिलीज हो रही है। डिस्ट्रीब्यूटर कहते हैं कि उत्तर भारत, खासकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों और कस्बों में शाहरूख खान का बाजार नहीं है। इन इलाकों में एक्शन-कॉमेडी फिल्में ही चलती हैं। ऎसे में ज्यादातर सिनेमाहॉल मालिकों की पूरी कोशिश दीपावली पर सन ऑफ सरदार के ज्यादा प्रिंट रिलीज करने की है। उनके सामने हाल में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म जाट एंड जूलियट जैसे उदाहरण हैं जिसने कमाई में कई हिन्दी फिल्मों को पीछे छोड दिया है।