स्वच्छ भारत का संदेश फैलाएंगे सलमान, सचिन

स्वच्छ भारत का संदेश फैलाएंगे सलमान, सचिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को स्वच्छ भारत के संदेश का प्रचार करने के लिए अभिनेता सलमान खान, अभिनेत्री प्रियंका चोप़डा, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उद्योगपति अनिल अंबानी के नाम शामिल हैं।
मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश में महात्मा गांधी की 150 जयंती तक यानी 2019 तक पूरी तरह साफ ाई होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा, ""मैंने नौ लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर आ कर स्वच्छ भारत की दिशा में काम करने के लिए आमंत्रित किया है।"" नौ हस्तियों में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, योग गुरू बाबा रामदेव, अभिनेता-निर्माता कमल हासन और टेलीविजन धारावाहिक "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" की टीम भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने कहा, ""ये नौ लोग नौ अन्य लोगों को नामित कर सकते हैं और वे सफाई कर सकते हैं तथा इसके वीडियो अपलोड कर सकते हैं।""