सायना रैंकिंग के तीसरे पायदान पर

सायना रैंकिंग के तीसरे पायदान पर

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल विश्व रैंकिंग के तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

अगर सायना मौजूदा फ्रेंच ओपन जीत लिया तो फिर से नंबर 2 की खिल़ाडी बन जायेंगी।
सायना अगर सेमीफआइनल में पहुंच जायेंगी तो फिर से नंबर 2 खिल़ाडी बन जायेंगी।

लंदन ओलंपिक में कास्य पदक जीतने वाली सायना ने हाल ही में डेनमार्क ओपन खिताब अपने नाम किया है जिसके बाद उनकी रैंकिंग सुधरी है और वो चौथे नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है।

उल्लेखनीय है कि सायना ने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग साल 2010 में पायी थी।
सायना के अलावा अगर पुरूष विश्व रैंकिंग की बाच करें तो श्रेणी में 22वें नंबर पर पुरूष बैडमिंटन खिल़ाडी पारूपल्ली कश्यप, अजय जयराम 26वें नंबर पर हैं, सौरभ वर्मा को 30वां और आरएमवी गुरूसाईदत्त को 43वां नंबर मिला है।

टैग्स : सायना नेहवाल, बैडमिंटन, विश्व रैंकिंग, तीसरा नंबर, फ्रेंच ओपन, डेनमार्क ओपन,