सेल का उत्पादन बढ़ा

सेल का उत्पादन बढ़ा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल ने कहा कि वित्त वर्ष 2011-12 में उसका उत्पादन 1.35 करो़ड टन रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है।

सेल के चेयरमैन सीएस वर्मा ने कहा कि वित्त वर्ष 2011-12 में हमारी क्षमता 1.35 करो़ड टन रही। इससे पहले वित्त वर्ष 2010-11 में कंपनी ने 116 प्रतिशत क्षमता का उपयोग करते हुए 1.28 करो़ड टन उत्पादन किया था जो उससे पूर्व वर्ष की तुलना में दो प्रतिशत अधिक था।


सूत्रों का कहना है कि 2011-12 में कंपनी का क्षमता उपयोग बेहतर रहा था और मौजूदा वित्त वर्ष में उत्पादन और भी अच्छा रहेगा क्योंकि दो ब्लास्ट फर्नेस मार्च 2013 तक परिचालन में आ जाएंगे।