बर्खास्त मंत्रियों की होगी वापसी! शिवपाल बोले- नेताजी का कहा होगा मंजूर

बर्खास्त मंत्रियों की होगी वापसी! शिवपाल बोले- नेताजी का कहा होगा मंजूर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में सोमवार को दिनभर की उथल-पुथल के बाद मंगलवार को सुलह की कोशिशों का दौर चल सकता है। सूत्रों की मानें तो आज कई अहम फैसले हो सकते हैं। खबर है कि बर्खास्त सभी चारों मंत्रियों की वापसी होगी। अखिलेश ने शिवपाल समेत चार मंत्रियों को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था। मुलायम सिंह ने खुद सुलह का फॉर्मूला सुझाया है जिसके तहत शिवपाल संगठन चलाएंगे और आगामी चुनाव के लिए टिकट बंटवारे का काम अखिलेश का होगा। मंगलवार सुबह मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक है। जो भी नेताजी कहेंगे उसका पालन होगा। सरकार में वापसी के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि जो भी नेताजी कहेंगे, मैं उसका पालन करूंगा। लेकिन सूत्रों का कहना है कि शिवपाल ने इनकार किया है। मुलायम सिंह से कहा- दोबारा मंत्री नहीं बनना चाहता।इस बीच, रामगोपाल यादव ने आज सीधे मुलायम पर हमला बोलकर माहौल और गर्म कर दिया। उन्होंने कहा, मुलायम सिंह यादव को अखिलेश की लोकप्रियता से जलन हो रही है। हर बाप चाहता है कि उसका बेटा आगे बढ़े, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है। रामगोपाल के ताजा बयान को लेकर मुलायम बेहद क्षुब्ध हैं। मुलायम समर्थकों में भी जबरदस्त ग़ुस्सा बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि रामगोपाल का जवाब देने की तैयारी की जा रही है।