बहुत लुफ्त आ रहा है, क्यों लू संन्यास : सचिन

बहुत लुफ्त आ रहा है, क्यों लू संन्यास : सचिन

बेंगलूर। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि वह संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे और तब तक खेलते रहेंगे, जब तक खेल का मजा ले रहे हैं।

पिछले दो दशक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे सचिन तेंदुलकर सौ शतक जमा चुके हैं। वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जडने के कारण विशेष पुरस्कार पाने वाले सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य देश के लिये सौ टेस्ट खेलना है।

सचिन ने कहा कि जब तक सुबह उठने के साथ एक लक्ष्य रहता है, खेलते रहना सार्थक है. जिस दिन मुझे बल्ला पकडने में मजा नहीं आयेगा, मैं नहीं खेलूंगा। वह पल अभी आया नहीं है. जब आयेगा, मैं खुद बता दूंगा।


टैग्स : सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट, संन्यास