क्रिकेट के भगवान सचिन आज से बन गए राज्यसभा सांसद, शपथ ली

क्रिकेट के भगवान सचिन आज से बन गए राज्यसभा सांसद, शपथ ली

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अब सांसद बन गए हैं। सचिन ने आज राज्यसभा सांसद के रूप मेें शपथ ली। सचिन ने राज्यसभा सांसद पद की शपथ हिंदी में ली।

सचिन को उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी के कक्ष में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सचिन के साथ इस खास मौके पर उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी मौजूद थीं।

राज्यसभा सांसद के रूप में सचिन का कार्यकाल 27 अप्रैल 2012 से 26 अप्रैल 2018 तक होगा। गौरतलब है कि सचिन देश के पहले खिलाडी हैं, जिन्हें राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया गया है।

27 अप्रैल को सचिन और मशहूर अभिनेत्री रेखा तथा महिला उद्यमी अनु आगा को राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया गया था।