अमेरिकी चुनावों को प्रभावित नहीं कर पाएगा रूस : ट्रंप

अमेरिकी चुनावों को प्रभावित नहीं कर पाएगा रूस : ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि  रूस अभी भी अमेरिकी चुनावों को प्रभावित कर रहा है। ट्रंप ने कैबिनेट बैठक के दौरान संवाददाताओं को बताया, ‘‘कभी ऐसा राष्ट्रपति नहीं रहा जो रूस को लेकर इतना सख्त हो। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बेहतर इसे कोई नहीं जानता।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि रूस अभी भी अमेरिकी चुनावों में दखल दे रहा है। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘नहीं।’’

ट्रंप का यह बयान अमेरिका की कई खुफिया एजेंसियों के आकलन से विपरीत है। राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के निदेशक डैन कोट्स ने सोमवार को कहा था कि रूस ने 2016 अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप किया था।

कई अमेरिकी सांसदों ने इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि रूस नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनावों में हस्तक्षेप का प्रयास कर सकता है।

(आईएएनएस)

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...