लिपस्टिक : निहलानी बोले, मुझे हटा दो फर्क नहीं पडता लेकिन मैं...

लिपस्टिक : निहलानी बोले, मुझे हटा दो फर्क नहीं पडता लेकिन मैं...

प्रकाश झा की फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का को प्रमाणपत्र नहीं देने से बॉलीवुड के कई दिग्गज श्याम बेनेगल, सुधीर मिश्रा, नीरज घैवान सहित कई लोगों ने सेंसर बोर्ड के फैसले की कडी आलोचना की है। वहीं बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी अपनी सफाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि मुझे हटा दो फर्क नहीं पडता लेकिन मैं ईमानदारी से अपना काम करता रहूंगा। हिंदूस्सान की परंपरा को आगे रखकर फिल्म बनाए। फेस्टिवल में फिल्म दिखाओ ताली बजती है पर थिएटर में ऐसी फिल्म देखने पब्लिक नहीं आती।

अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित फिल्म के कथित रूप से महिला केंद्रित होने और इसमें अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने उसे प्रमाणपत्र देने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि बोर्ड ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का विरोध करते हुए कहा है कि इस फिल्म में ऑडियो पॉर्नोग्राफी, सेक्शुअल सीन और गाली वाले अपशब्द हैं।

# गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

# वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

# आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप