आरबीआई ने ब्याज दरें यथावत रखी

आरबीआई ने ब्याज दरें यथावत रखी

मुंबई। देश के 70 फीसदी बैंकरों को इस बार भी आरबीआई से निराशा ही हाथ लगी है। देश के केंद्रीय बैंक ने बुधवार को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने वित्त वर्ष 2016-17 की छठी और अंतिम मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर या वाणिज्यिक बैंकों के लिए अल्पकालिक उधारी दर को 6.25 फीसदी पर यथावत रखा है। वहीं, रिवर्स रेपो दर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 5.75 फीसदी पर बनी रहेगी।

महंगाई कम रखने का लक्ष्य:

आरबीआई ने कहा है कि मार्च 2017 में महंगाई में लक्ष्य के मुताबिक 5 प्रतिशत के नीचे रहेगी। आरबीआई ने अप्रैल से सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई में और कमी की उम्मीद जताई गई है। आरबीआई का मानना है कि अप्रैल से सितंबर के बीच सीपीआई 4 से 4.5 प्रतिशत तक रहेगी। हांलांकि अक्टूबर से महंगाई के बढकर फिर से 5 प्रतिशत तक या इससे थोडा ऊपर पहुंचने की आशंका है।

# गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

# जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

# Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !