वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व एकादश में राशिद खान

वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व एकादश में राशिद खान

दुबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले एक टी-20 मैच के लिए विश्व एकादश टीम में अफगानिस्तान के गेंदबाज और टी-20 में विश्व के शीर्ष स्तरीय खिलाड़ी राशिद खान को शामिल किया गया है।

विश्व एकादश और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच 31 मई को लॉड्र्स में खेला जाएगा। आईसीसी ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

वेबसाइट ‘ईएसपीएन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच के लिए विश्व एकादश में राशिद के साथ बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल और शाकिब अल-हसन के भी शामिल किया गया है।

विश्व एकादश की इस टीम का नेतृत्व इंग्लैंड के सीमित ओवरों के  कप्तान इयोन मोर्गन कर रहे हैं। इसमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक के साथ श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी थिसारा परेरा भी शामिल हैं।

विश्व एकादश में आगामी दिनों में इन खिलाडिय़ों के अलावा और नाम भी शामिल होंगे। वेस्टइंडीज की टीम का नेतृत्व कार्लोस ब्राथवेट कर रहे हैं।
(आईएएनएस)

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...