रणबीर कपूर और विद्या बालन ने सिद्ध की सर्वश्रेष्ठता

रणबीर कपूर और विद्या बालन ने सिद्ध की सर्वश्रेष्ठता

सिंगापुर। पिछले साल के बॉलीवुड के समस्त पुरस्कारों पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब रहने वाली अभिनेत्री विद्या बालन ने एक बार फिर अपनी सर्वश्रेष्ठता साबित करते हुए इस बार के आइफा अवाड्ü में अपना परचम लहराते हुए सर्वश्रेष्ठ नायिका खिताब जीता। वहीं रॉक स्टार में अपनी अभिनय क्षमता का सर्वश्रेष्ठ देने वाले कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर ने तमाम दिग्गजों को पीछे छोडते हुए सर्वश्रेष्ठ नायक का खिताब अपने नाम किया। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री विद्या बालन ने 13वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कारों (आइफा) में शनिवार को क्रमश: श्रेष्ठ अभिनेता और श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम किया। रणबीर को फिल्म रॉकस्टार के लिए यह पुरस्कार मिला जबकि विद्या ने दक्षिण की अभिनेत्री सिल्क स्मिता पर बनी फिल्म द डर्टी पिक्चर के लिए श्रेष्ठ पुरस्कार हासिल किया। रणबीर ने इस साल सलमान खान, अभिताभ बच्चन, शाहरूख खान और ऋतिक रोशन जैसे कलाकारों को पीछे छोडते हुए श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। दूसरी ओर, विद्या ने इस पुरस्कार के लिए प्रियंका चोपडा, करीना कपूर, माही गिल और कंगना रनौत को पीछे छोडा।