राम गोपाल वर्मा ने ‘वायरस’ की घोषणा की

राम गोपाल वर्मा ने ‘वायरस’ की घोषणा की

मुंबई। फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने रविवार को अपनी अगली फिल्म ‘वायरस’ की घोषणा की। वर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी अगली फिल्म का शीर्षक ‘वायरस’ है और इसके निर्माता पराग संघवी होंगे। पराग ने ‘सरकार’ और ‘द अटैक ऑफ 26/11’ का निर्माण किया था।’’

यह घोषणा उनकी फिल्म ‘ऑफिसर’ के बाद सामने आई है। ‘ऑफिसर’ पिछले महीने रिलीज हुई थी।

उन्होंने ऑफिसर के बारे में कहा था, ‘‘यह फिल्म (ऑफिसर) उस हिंसक समाज के बारे में है, जिसमें हम रहते हैं। यह फिल्म आम नागरिकों के जीवन में विवेक की समानता लाने के लिए एक व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है। ‘ऑफिसर’ में फिल्माए गए हिंसक दृश्य कठोर और असली है।’’

उन्होंने कहा कि जब तक आप किसी पर क्रिया पर प्रकाश नहीं डालते तब तक आप उस प्रतिक्रिया को नहीं दिखा सकते। यहां हिंसा अनावश्यक नहीं है। इससे दर्शक असहज हो जाएंगे, क्योंकि हिंसा का कोई भी रूप असहज ही माना जाता है।

(आईएएनएस)

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

जानिये, दही जमाने की आसान विधि