"सत्यमेव जयते" कटघरे में राजस्थान सरकार

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आमिर खान ने अपने टीवी शो सत्यमेव जयते के पहले एपिसोड में कन्या भ्रूण हत्या को लेकर राजस्थान सरकार को कटघरे में खडा कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में यह समस्या इतनी विकट है कि वहां शादी के लिए दूसरे राज्य से लडकियां खरीद कर लाई जा रहीं हैं।
आमिर ने दर्शकों से अपील की कि वे उनकी इस मुहिम में उनका साथ दें। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के नवा शहर में जन जागरण अभियान के जरिए इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है और ऎसा ही अभियान देश के अन्य इलाकों में भी चलाया जाना चाहिए।
आमिर ने अपने कार्यक्रम में ऎसे भी सबूत पेश किए जिससे यह पता चलता है कि कन्या भ्रूण हत्या गरीब और निरक्षर लोगों ही नहीं बल्कि बडे शहरों के शिक्षित एवं अमीर परिवारों के लोग ज्यादा करवाते हैं। आमिर ने कहा कि देश में प्रति वर्ष 10 लाख कन्या भू्रण हत्या होती है और समस्या इतनी गंभीर है कि कई राज्यों में लडकों को शादी के लिए लडकियां नहीं मिल रही हैं।