परेरा का भारत को झटका, रहाणे आउट

परेरा का भारत को झटका, रहाणे आउट

पल्लेकल। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के 5वें और अंतिम मैच में भारत को अजिंक्य रहाणे के रूप में पहला झटका लगा। 5.1 ओवर में परेरा ने रहाणे को पगबाधा आउट कर दिया। फिलहाल Rीज पर गौतम गंभीर और विराट कोहली मौजूद हैं और स्कोर 2.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन पहुंचा है। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-1 की अराजेय बढ़त ले चुकी भारतीय टीम ने अंतिम मैच का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया की ओर से आज विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग नहीं खेल रहे हैं। वे अस्वस्थ है और उनकी जगह टीम में अजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया। पल्लेकल में इस आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया का लक्ष्य ब़डी जीत के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नम्बर एक कुर्सी की ओर कदम बढ़ाना होगा। भारत फिलहाल 118 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे नम्बर पर है, लेकिन अगर वह श्रीलंका को पांचवें वनडे में हरा देता है तो वह 119 रेटिंग अंकों के साथ विश्व नम्बर एक आस्ट्रेलिया की बराबरी कर लेगा। यह कहना मुश्किल होगा कि केवल इसी जीत से भारत को नम्बर एक की कुर्सी मिल पाएगी। इस जीत की स्थिति में भारत 7116 कुल अंक लेकर इस मामले में आस्ट्रेलिया को पछ़ाड देगा, लेकिन आस्ट्रेलिया का यह प्रदर्शन केवल 53 मैचों से है जबकि भारत का 60वां मैच होगा। इसलिए आस्ट्रेलिया फिलहाल नम्बर एक बना रह सकता है। आस्ट्रेलिया के खाते में कुल 6287 अंक हैं।