विजय सापंला बोले- इस्तीफा नहीं दिया, मिशन पर दिल्ली आया हूं....

विजय सापंला बोले- इस्तीफा नहीं दिया, मिशन पर दिल्ली आया हूं....

नई दिल्ली/चंडीगढ। पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष विजय सांपला ने अपने इस्तीफे की खबरों को खारिज कर दिया है। विजय सांपला का कहना है कि उन्होनें कोई इस्तीफा नहीं दिया है। सांपला ने कहा कि वे हमेशा पार्टी के साथ हैं और एक मिशन पर दिल्ली आए हैं। ज्ञातव्य है कि पहले मीडिया में खबरें आई थी कि पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए जब दूसरी लिस्ट जारी हुई तो उसे लेकर पार्टी में विवाद शुरू हो गया। मीडिया में यह भी खबरें आई थी कि लिस्ट जारी करने के कुछ ही घंटों के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने इस पर नाखुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेज दिया था। खबरें थी कि सांपला ने दूसरी लिस्ट में शामिल कुछ नामों पर ऐतराज जताया था। साथ ही पंजाब सरकार में अपने दो मंत्रियों मदनमोहन मित्तल और चुन्नीलाल भगत को भी बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है। ज्ञातव्य है कि पंजाब में 4 फरवरी को मतदान होना है। पंजाब चुनाव के लिए छह और नामों की घोषणा के साथ ही बीजेपी ने अपने सभी 23 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इससे पहले बीजेपी ने 12 जनवरी को अपने 17 उम्मीदवारों का ऐलान किया था।

# परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

# 7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...

# वक्ष का मनचाहा आकार पाएं