BCCI नियमों के मुताबिक IPL में नहीं खेल सकते ताम्बे

BCCI नियमों के मुताबिक IPL में नहीं खेल सकते ताम्बे

नई दिल्ली,। वरिष्ठ लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि चूंकि ताम्बे टी-10 लीग में खेल चुके हैं इसलिए वे आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। अधिकारी ने कहा, बीसीसीआई का नियम साफ तौर पर यह कहता है कि भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल में खेलेंगे या फिर वह इससे दूर रहें और अन्य देशों की लीगों में खेलें। उनका नाम टी-10 लीग में भेजना और अब उन्हें आईपीएल का हिस्सा बनाना साफ तौर पर बीसीसीआई के नियमों के खिलाफ होगा। इसलिए वह नहीं खेल सकते।

ताम्बे को पिछले महीने हुई आईपीएल नीलामी में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीदा था।

ताम्बे इससे पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 में 41 साल की उम्र में आईपीएल पदार्पण किया था। वह अभी तक आईपीएल में 33 मैचों में 28 विकेट ले चुके हैं।

आईपीएल का आगामी सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है। (आईएएनएस)

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार