पोर्श ने उतारी अपनी दो नई स्पोर्ट्स कार, देखें उनकी स्पीड

पोर्श ने उतारी अपनी दो नई स्पोर्ट्स कार, देखें उनकी स्पीड

लग्ज़री कारमेकर पोर्श ने अपनी दो बेबी स्पोर्ट्स कार 718 केमैन और 718 बाॅक्सटर को देश में उतारा है। 718 केमैन एक हार्ड टाॅप स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत 81.63 लाख रूपए है जबकि कनवर्टिबल 718 बाॅक्सटर का दाम 85.53 लाख रूपए है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली रखा गया है।

दोनों कारों को 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। यह मशीन 300PS की पावर के साथ 380Nm का टाॅर्क 1950-4500rpm पर जनरेट करती है। टाॅप स्पीड 275 किमी प्रति घंटा है जबकि केवल 4.7 सैकेंड में 100 किमी प्रति घंटा के रफ्तार पार करने में पूरी तरह सक्षम है। 7 स्पीड PDK ट्रांसमिशन से इस मशीन को जोड़ा गया है।

केबिन की बात करें तो डैशबोर्ड और एयर वेंट्स नए हैं। 918 स्पायडर डिजाइन स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील भी यहां देखने को मिलेगा। PCM (पोर्श कम्युनिकेशन मैनेजमेंट) स्टैण्डर्ड फंक्शन में शामिल किया गया है। सेगमेंट में पोर्श 718 बाॅक्सटर का मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज SLC43 से होना है जिसकी कीमत 77.50 लाख रूपए है। 718 केमैन 2 सीटर हार्ड टाॅप स्पोर्ट्स कार है जिसका सेगमेंट में सीधा-सीधा कोई प्रतियोगी फिलहाल मौजूद नहीं है।

# जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

# अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

# तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय