चार बैडमिंटन खिलाडियों को खेल मंत्रालय देगा 30 लाख की वित्तीय मदद

चार बैडमिंटन खिलाडियों को खेल मंत्रालय देगा 30 लाख की वित्तीय मदद

नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने मंगलवार को टार्गेट ओलम्पिक पोडियम (टीओपी) योजना के तहत चार बैडमिंटन खिलाडियों, पारूपल्ली कश्यप, किदांबी श्रीकांत, एच. एस. प्रनॉय और आर. एम. वी. गुरूसाईदत्त को ओलम्पिक की तैयारियों में मदद के लिए करीब 30 लाख रूपये की वित्तीय मदद को मंजूरी दे दी। चारो खिल़ाडी इस समय हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसे उपकरणों की खरीद और सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए अनुदान की जरूरत होती है।

व्यायामशाला के उपकरणों के लिए 28.1 लाख रूपये जारी किए गए हैं, जबकि फिजियोथेरेपिस्ट और मसाज करने वाले व्यक्ति के लिए हर महीने 40-40 हजार रूपयों की अलग से मंजूरी दी गई है। साथ ही दो सहायक कर्मचारियों के भोजन और आवास के लिए 30,000 रूपये की अलग से व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय खेल विकास निधि (एनएसडीएफ) द्वारा दी जाने वाली वित्तीय मदद को टीओपी योजना के तहत इंडिया इंफ्रास्ट्रक्टर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा अपने सीएसआर पहल के जरिए दी जा रही मदद से अलग रखा गया है। नियमों के मुताबिक यह राशि सिर्फ निर्धारित मकसद पर ही खर्च होगी तथा खर्च से बच गई राशि तत्काल वापस चली जाएगी।

(IANS)