पायलटों की सतर्कता से बचीं 52 जिंदगियां

पायलटों की सतर्कता से बचीं 52 जिंदगियां

गुवाहाटी। पायलटों की सूझबूझ से सिल्चर हवाई अड्डे से गुवाहाटी के लिए उ़डे एयर इंडिया विमान में सवार 52 यात्रियों की जान बच गई।

रविवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों ने और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने कहा कि लैडिंग से पहले जब विमान का निरीक्षण किया गया तो एटीसी ने पाया कि विमान के अगले दो पहिए में से एक गायब था।

जब इसकी सूचना पायलटों को दी गई तो उन्होंने विमान का अत्यधिक ज्वलनशील ईधन खत्म करने के लिए लैंडिग से पहले करीब दो घंटे तक हवाई अड्डे के इर्द गिर्द हवा में चक्कर काटे जिससे विमान हल्का हो जाता है। लेकिन विमान की लैडिंग सुरक्षित ढंग से हो गई और यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को सही सलामत निकाल लिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार उ़डान भरने के समय ही विमान का पहिया गिर गया था।