पीएफसी को विदेशी भागीदार की तलाश

पीएफसी को विदेशी भागीदार की तलाश

नई दिल्ली। पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन की इकाई पीएफसी कंसल्टिंग अपने परिचालन के विस्तार के लिए संयुक्त उद्यम स्थापित करने जा रही है।

इसके लिए संकपनी को विदेशी भागीदार की तलाश है और उसने विदेशी कंपनियों से रूचि पत्र मांगे है। मामले से जुढे एक सूत्र ने कहा कि पीएफसी कंसल्टिंग संभवत: एक विशेष कंपनी (एसपीवी) का गठन कर सकती है।

यह विशेष कंपनी एक संयुक्त उद्यम का गठन करेगी। सूत्र ने बताया कि संयुक्त उद्यम में शेयरधारित के ढांचे को अंतिम रूप दिया जाना है। पीएफसी कंसल्टिंग का गठन 2008 में हुआ था। यह बिजली और संबंधित क्षेत्रों में सलाहकार सेवाएं मुहैया कराती है।