महंगा होगा पेट्रोल, डीजल!

महंगा होगा पेट्रोल, डीजल!

नई दिल्ली। बजट सत्र के बाद आम आदमी पर फिर महंगाई की मार पड सकती है। 22 अप्रेल को बजट सत्र के बाद पेट्रोल के दाम में 5 रूपए और डीजल के दाम में 3 रूपए की बढोतरी हो सकती है। सरकार रसोई गैस पर दी जा रही सब्सिडी को भी खत्म कर सकती है। तेल कंपनियों का घाटा बढता जा रहा है। प्रति लीटर पेट्रोल पर 7 रूपए का घाटा हो रहा है।

तेल कंपनियां लगातार सरकार पर दाम बढाने के लिए दबाव बना रही हैं। तेल कंपनियों का कहना है कि या तो सब्सिडी कम करो या एक्साइज डयूटी में कटौती करो। सरकार डीजल पर सब्सिडी खत्म करने का मन बना चुकी है लेकिन सहयोगी दलों के दबाव के चलते वह फैसला नहीं ले पा रही है।

डॉलर के मुकाबले रूपए में गिरावट के बाद वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने बुधवार को संसद में कहा था कि सब्सिडी के बढते बोझ और कच्चे तेल के दाम में बढोतरी के चलते अगर सुधार के कदम नहीं उठाए गए तो गंभीर परिणाम भुगतने पड सकते हैं। राज्यसभा में प्रणव ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में उछाल आ रहा है। हम इसे कारपेट के अंदर नहीं डाल सकते।