10 रूपये लीटर घटता तो मिलता 2 रूपये प्रति लीटर का फायदा : आम जनता

10 रूपये लीटर घटता तो मिलता 2 रूपये प्रति लीटर का फायदा : आम जनता

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 2 रूपए लीटर कमी का ऎलान किया है। ये कटौती शनिवार आधी रात से लागू हो जाएगी। तेल की कीमत कम होने पर आम जनता के चेहरे पर कोई खुशी नहीं है।

आम जनता का कहना है कि 2 रूपये कम होने से कोई फर्क नहीं पडेगा। अगर कीमतों में कमी ही करनी थी तो कम से कम 10 रूपये प्रति लीटर कम करते जब जाकर 2 रूपये सस्ता होता पेट्रोल। ज्ञात रहे तेल कंपनियों ने हाल ही पेट्रोल के दाम साढे सात रूपए प्रति लीटर बढा दिए थे। इसका देशभर में भारी विरोध हुआ था।

तेल कंपनियों ने भी पहले ही कह दिया था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम घटने पर पेट्रोल के दाम घटा कर उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी। लेकिन भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने तत्काल दी प्रतिक्रिया में कहा कि देश की जनता मूर्ख नहीं है। ये कटौती अपर्याप्त है व भाजपा संघर्ष जारी रखेगी।