डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रयोग का सही समय : शमिता शेट्टी

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रयोग का सही समय : शमिता शेट्टी

नई दिल्ली। ‘यो के हुआ ब्रो’ नामक एक वेब श्रृंखला के साथ मनोरंजन की डिजिटल दुनिया में शुरुआत कर रहीं अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने कहा कि इस मंच के साथ प्रयोग करने का यह सही समय है।

शमिता ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, ‘‘मैंने वेब सीरीज में काम करने की योजना नहीं बनाई थी, लेकिन अब सब कुछ डिजिटल है। इंटरनेट सभी के पास आसानी से उपलब्ध है, इस तक आप यात्रा के दौरान फोन, लैपटॉप और अन्य माध्यमों से पहुंच सकते हैं। वेब आगे का रास्ता है। यह प्रयोग करने का सही समय है।’’

‘यो के हुआ ब्रो’ पांच भाग वाली कॉमेडी वेब-सीरीज है। इसमें अपारशक्ति खुराना, गौरव पांडे और रिद्धिमा पंडित जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह शुक्रवार को वायाकॉम 18 की वीडियो-ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सेवा वॉयट पर लाइव होगा।

शमिता ने बताया, ‘‘यह मजेदार श्रृंखला है, इसमें कई मजेदार क्षण हैं। जहां तक मेरे किरदार का संबंध है, मैं सुमन की भूमिका में हूं, जो एक साधारण-सी लडक़ी है, इससे आप खुद को जोड़ सकते हैं।’’

‘यो के हुआ ब्रो’ में अभिनेता अभिनेता सुमित व्यास एक पुलिसकर्मी की भूमिका में दिखेंगे।
(आईएएनएस)

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार