चुनाव आते ही लोग धार्मिक मुद्दे उठाने लगते हैं : अनुभव

चुनाव आते ही लोग धार्मिक मुद्दे उठाने लगते हैं : अनुभव

मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मुल्क’ की सफलता का आनंद ले रहे फिल्मकार अनुभव सिन्हा का मानना है कि ऐसा लगता है कि देश में चुनाव की तारीखें करीब आने के साथ ही कुछ लोग धार्मिक मुद्दे उठाने लगते हैं।

अनुभव सिन्हा ने अभिनेता नीना गुप्ता, पवन मल्होत्रा, इंद्रनील सेनगुप्ता, बरखा बिष्ट-सेनगुप्ता, तापसी पन्नू, ऋषि कपूर, प्राची शाह-पांड्य, श्वेता त्रिपाठी, आशुतोष राणा और निर्माता दीपक के साथ ‘मुल्क’ की सफलता की पार्टी में मीडिया के यह बातचीत की।

‘मुल्क’ हिंदू-मुस्लिम के बीच सद्भाव और भाईचारे पर आधारित है और सिन्हा का मानना है कि जिस दिन जब आम नागरिकों को एहसास होगा कि कुछ लोग धार्मिक भावनाओं या मुद्दों पर प्रकाश डालकर उनकी भावनाओं के साथ खेल रहे हैं, उस दिन सब कुछ सुलझ जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘देश में चुनाव की तारीखें करीब आते ही लोग धर्म के मुद्दे उठाने शुरू करते हैं।’’

फिल्म के लिए मिली सबसे बड़ी प्रशंसा के बारे में पूछे जाने पर ऋषि ने कहा, ‘‘कई लोगों ने मुझे बताया कि इस फिल्म को स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच मुफ्त में दिखाना आवश्यक है, इसलिए इससे बड़ी प्रशंसा क्या हो सकती है।’’

‘मुल्क’ अपनी रिलीज के बाद से 13 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
(आईएएनएस)

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

क्या सचमुच लगती है नजर !

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे